Sunday, November 6, 2016

ट्रेवल प्लांनिंग

हेलो दोस्तों मेरा नाम सुरेंद्र है, बाए प्रोफ़ेशन मैं विसुअल डिज़ाइनर हूँ और गुडगाँव में जॉब करता हूं,

ट्रैकिंग, हाईकिंग और एडवेंचर करना मेरी हॉबी है, साथ ही साथ मुझे फोटोग्राफी का भी शौक है,

बचपन से ही मुझे नेचर पसंद था, ऊँचे ऊँच बर्फ से ढके  पहाड़, जंगल, नादिया मुझे अपनी ओर आकर्षति करती थी।

मेरे पेरेंट्स उत्तराखण्ड से बिलोंग करते है, और मेरा  बोर्न और स्टडी दोनों लखनऊ में हुआ है। बचपन में मेरे पेरेंट्स उतातखंड में अपने गांव जाया करते रहते थे पर मेरी स्टडी के कारण मुझे उनके साथ गांव जाने का बहुत कम मौका मिला। जबकि मेरा मन उनके साथ जाने को करता था।

कभी जिद करता था तो बोलते थे की अभी छोटे हो, जब बड़े हो जाओगे तब जाना, जब बड़ा हो गया तो बोलते थे की अभी तुम्हारी हाई स्कूल की पढ़ई है बाद में जाना, हाई स्कूल पास करने के बाद पूछा तो उन्होंने बोला की जब पूरी पढ़ई करके जॉब करने लग जाओगे तब जाना।

पढाई पूरी करके डेल्ही आया और जब जॉब भी करने लग गया तो तब बताया गया  की घूमने फिरने से क्या होगा पैसे बचाओ आगे की लाइफ और कॅरिअर पे धयान दो।

अब तो मुझसे नही रहा गया। कुछ चीज़ें तो ज़िन्दगी भर लगी रहेंगी । इसका मतलब ये तो नही की इंसब्के चक्कर में शौक पुरे ही न किये जाये। मैंने भी मन बना लिया की कोई कुछ भी कहे अपनी जिंदगी तो अपने नियमो पे जीना है। और बस तभी से मेरी घुमाकड़ी सुरु हो गयी।

जैसा की स्वाभाविक था ये बात मेरे परेंट्स को समझ नही आयी । और वो मुझे समझाते रहे की इस तरह तुम हर मंथ घूमने जाओगे तो अपने फ्यूचर के लिए क्या सेव करोगे। पैसा बचाना सीखो बुरे वक़्त में काम आएगा।
उनकी ये बात सुरु में तो समझ नही आयी लेकिन बाद में समझ आने लगी। बहुत सोचने के बाद मैंने बीच का रास्ता निकाला की अपनी घुमाकड़ी भी होती रहे और पैसे भी ज्यादा खर्च न हो।

अब मैंने कहीं भी ट्रेवेल करने से पहले बजट बनाना सुरु कर दिया जगह कोई भी हो बिना बजट बनाये मैं नही जाता था । जहाँ पहले किसी ट्रिप पे 10 हजार से 15 हजार तक लग जाते थे। अब मेरी कोसिस रहती है कि य अमाउंट कम से कम यानि 3 से 5 हजार तक हो।
इस बजट से ऊपर मै जाना ठीक नही समझता जब तक की कोई इमरजेंसी न पड़ जाये।

तो ये थी मेरे और मेरी ट्रेवलिंग के बारे कुछ बाते इस ब्लॉग में मैं आपको बताऊंगा की आप भी कैसे कम बजट में ज्यादा ट्रेवल कर सकते है । कैसे आप बजट को लिमिटिड कर सकते है कुछ चीजों से कोम्प्रोमाईज़ करके। कौन कौन सी ऐसी यूनिक जगह है जहाँ आप कम बजट में जा सकते और प्रकति के सूंदर नजारो का लुफ्त उठा सकते है वो भी आपके बजट में। अक्सर अपने आस पास या ऑफिस में लोगो को कहते सुना होगा की लास्ट वीकेंड तो हम शिमला कुल्लू मनाली, नैनीताल अल्मोड़ा मसूरी या ज्यादा से ज्यादा कश्मीर गए थे  बस लोगो को यानि कुछ नाम पता है अपनी छुट्टियां बिताने की लिए, ये जगह अछि है पर ये इतनी कॉमन हो गयी है की हर दूसरा तीसरा आदमी इन जगहों पे चला जाता है, 

लेकिन मैं आपको बताऊंगा की इस जगहों के अलावा हजारों ऐसी जगह है जहाँ  आप अपनी छुट्टियां मना सकते है वो भी बड़े कम बजट में , तो देखते रहिये और सब्सक्राइब करिये मेरे इस व्लॉग को जिसका नाम है 
पे लेस ट्रैवेल मोर/